सड़क निर्माण एवं जल भराव की समस्या को लेकर निगम चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी,विधायक के पत्र के बाद भी नही बनी सड़क

रुड़की(संदीप तोमर)।पनियाला रोड स्थित पॉश कॉलोनी गंगोत्रीकुंज में करीब पिछले एक वर्ष से सड़क निर्माण एवं जलभराव से निजात दिलाने की मांग कर रहे नागरिकों ने अब तक समस्या समाधान नहीं होने पर परेशान होकर नगर निगम चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गंगोत्रीकुंज की सड़क टूटने व गहरी होने तथा पनियाला रोड के मुख्य नाले मलबे से चौक हो जाने के कारण मोहल्ले में गंदे पानी का भराव रहता है,जिससे मोहल्ले में संक्रामक रोगों के फैलने की भी आशंका बनी रही है। सड़क पर पानी भरा होने के कारण कई बार तो घरों में सांप तक घुस जाते हैं । इस समस्या को लेकर कॉलोनीवासियों ने नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी, सहायक नगर अधिकारी, नगर विधायक प्रदीप बत्रा व भाजपा के कई नेताओं से कई बार मोहल्ले की सड़क व नाली बनवाने तथा पनियाला रोड के नालों की गहराई तक सफाई करवाने की मांग की है ।

नगर विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा ने भी करीब 10 माह पूर्व 5 अक्टूबर 2018 को मोहल्ले वासियों की समस्या से अवगत कराते हुए मुख्य नगर अधिकारी को यह सड़क प्राथमिकता से बनवाने हेतु लिखा था(पत्रांक; 2018-19/MLA/1855), उसके बावजूद नगर निगम द्वारा यह सड़क नहीं बनाई गई। खुद मोहल्लेवासी भी कई बार निगम अधिकारियों से मिलकर सड़क बनवाने की प्रार्थना कर चुके हैं मगर अभी तक भी मात्र 100 मीटर लगभग की सड़क नगर निगम नहीं बना पाया है। मोहल्ले में भाजपा आरएसएस से जुड़े कई लोगो के आवास होने के बावजूद भी नगर निगम ने उक्त समस्या को कतई भी गंभीरता से नहीं लिया है और ना ही नगर विधायक रुड़की के पत्र को ।

निगम के रोज रोज चक्कर काटकर थक चुके मोहल्लावासियों ने आक्रोशित होकर चेतावनी दी है कि शीघ्र सड़क निर्माण नहीं होने पर नगर निगम चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।


बैठक में नॉर्दर्न रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप त्यागी, चौधरी पदमसिंह, लाखनसिंह पवार,मनोज चौधरी, नरेश चमोली, दलबीर रावत,सुरेश चौधरी, सरदार राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह ढल, ईशम सिंह, सेवाराम त्यागी, प्रिंस त्यागी, अतुल त्यागी, अवनीश मोदी, सतीश कुंजा,अरुण गोयल ,एकांश भारद्वाज,आदित्य चौधरी, हंसराज शर्मा, शिशुपाल यादव, जय भगवान कश्यप ,राकेश त्यागी, योगेश त्यागी, राजकुमार त्यागी,राजेश सैनी,संचित शर्मा, जितेन्द्र पुण्डीर, अरविंद सैनी,डॉ नरेंद्र शर्मा,विपिन चौधरी,बंटी सिंह व विजय कौशिक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *