रुड़की।नगर निगम के चुनाव जल्द कराए जाने संबंधी याचिका आज फिर सुनवाई टल गई है। आज सुनवाई नहीं होने के चलते बुधवार की तारीख मुकर्रर हो गई है।संभावना जताई जा रही है कि कल 19 जून को याचिका पर पुनः सुनवाई हो सकेगी,वहीं आज रुड़की वासियों की पूरे दिन नैनीताल हाईकोर्ट पर निगाहें लगी रही।यहां के नागरिक याचिका पर सुनवाई हुई है या नहीं इस बारे में एक दूसरे से जानकारी लेते रहे। तमाम जागरूक नागरिक नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को इस बाबत फोन पर फोन भी करते रहे,लेकिन शाम के समय उस समय निराशा हाथ लगी,जब जानकारी मिली कि आज भी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी है और 19 जून की तारीख मुकर्रर हो गई है।बता दें कि रुड़की नगर निगम के चुनाव अन्य निकायों के साथ नहीं हो सके थे,यहां के विस्तारीकरण को लेकर गतिरोध बरकरार बना हुआ है।कांग्रेस शासन में रामपुर और पाडली गांव को रुड़की नगर निगम में शामिल किया गया था।। किन्तु भाजपा सरकार ने दोनों गांव को रुड़की नगर निगम से बाहर निकालते हुए साउथ सिविल लाइंस का क्षेत्र नगर निगम में शामिल कर लिया था। इसके खिलाफ कुछ लोग हाईकोर्ट गए,जहां पर शासनादेश पर स्टे हो गया।इसके बाद कांग्रेस नेता आशीष सैनी की ओर से एक याचिका जल्द चुनाव कराए जाने के संबंध में नैनीताल हाईकोर्ट में दायर की गई थी जिस याचिका पर अब तक कई तारीख लग चुकी है।कल भी सुनवाई नहीं हो सकी थी आज भी सुनवाई नहीं हो सकी है।नतीजतन तारीख पर तारीख से लोग असमंजस में है कि रुड़की के चुनाव होंगे या नहीं, वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक रुड़की नगर निगम के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर निरंतर जानकारी जुटा रहे हैं।साथ ही नगर निगम के अधिकारी भी नैनीताल हाईकोर्ट में दायर याचिका पर निगाह रखे हुए हैं।मेयर और पार्षद के दावेदारों की तो इस कदर बेचैनी बढ़ी हुई है कि वह कभी इसे तो कभी उसे तो कभी तीसरे को फोन कर पूछ रहे हैं कि अब क्या हो सकता है।रुड़की नगर निगम के चुनाव होंगे या नहीं,यदि होंगे तो क्या पाड़ली और रामपुर गांव शामिल करते हुए होंगे या फिर साउथ सिविल लाइंस क्षेत्र जोड़ते हुए।हालांकि हाईकोर्ट का फैसला आने से पहले इन सवालों का जवाब अभी किसी के पास नहीं है।अभी सब अटकलों के आधार पर इन सवालों का जवाब दे रहे हैं।