समाजसेवी सुभाष वर्मा के सुझाव पर रुड़की हब की खबर का हुआ असर,अब सुबह 7 से 10 यूं तरीके सिर कर सकेंगे खरीदारी,मैडिकल स्टोर पर तो डिस्टेंस से दवा बिक्री भी जारी,नगर निगम प्रशासन को सैल्यूट

रुड़की(संदीप तोमर)। आज सुबह 7 से 10 बजे कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद गैर अनुशासित ढंग से जिस प्रकार भीड़ दुकानों और मेडिकल स्टोर आदि पर उमड़ी थी,उसे सुबह रुड़की हब ने पूरी जिम्मेदारी के साथ दिखाया था। इसके अलावा सहयोग संगठन के समाजसेवी सुभाष वर्मा बजरंगी ने भी इस बाबत सुझाव दिया था कि दुकानों और मेडिकल स्टोरों के बाहर चूने के गोल घेरे बनवा दिए जाएं। जिसमें एक डिस्टेंस कायम कर लोग सुबह 7 से 10 आवश्यक सामान की खरीदारी कर सकें।


इस खबर और सुझाव का नगर निगम प्रशासन ने गम्भीरता से संज्ञान लिया और मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा एवं सहायक नगर अधिकारी चंद्रकांत भट्ट ने आज दिन भर में युद्ध स्तर पर अभियान चलवाते हुए नगर की तमाम दुकानों के बाहर यह गोल घेरे बनवा दिए हैं। मैडिकल स्टोरों पर इन गोल घेरों में अनुशासित ढंग व डिस्टेंस कायम होते हुए दवाओं की खरीदारी शुरू भी हो गयी है।इसके लिए सुभाष वर्मा बजरंगी ने नगर निगम प्रशासन एमएनए नूपुर वर्मा व एसएनए चंद्रकांत भट्ट का आभार जताया है। रुड़की हब भी इन सभी लोगों व इस अभियान में जुटे कर्मियों को सैल्यूट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *