नरेश बंसल के सांगठनिक दायित्व के निहितार्थ!
रूडकी।चुनावी माहौल के बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आई है कि फिलहाल कार्यकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी अनुभवी नरेश बंसल के कंधों पर आ गई है। जी हां…अब तक हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे नरेश बंसल टिकट की घोषणा के बाद से ही अपनी अघोषित कर्मभूमि हरिद्वार /रूडकी से नदारद चल रहे थे।वजह कुछ भी हो पर अब उन्हें सांगठनिक दायित्व मिल जाने के बाद उनके समर्थक सहित हरिद्वार में सुप्त बैठे अनुयायीगणो मे स्फूर्ति का संचार तो वास्तव में हुआ है।
गौरतलब है कि अजय भट्ट को नैनीताल सीट से टिकट दिया गया है। अब तक अजय भट्ट उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष थे लेकिन अब वो चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और इस वजह से उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की सीट खाली करनी पड़ी है। अब अनुभवी माने वाले और लंबे वक्त से संगठन से जुड़े नरेश बंसल फिलहाल ये जिम्मेदारी संभालेंगे। नरेश बंसल अब तक संगठन में महामंत्री के पद पर रहे हैं और साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी हासिल है।
नरेश बंसल इससे पहले सरकार के जन उपयोगी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। काफी लंबे वक्त तक वो संघ से भी जुड़े रहे हैं। सरकार की कई योजनाओं जैसे जनधन योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, अटल उत्तराखण्ड आयुष्मान योजना, कौशल विकास, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, कृषि से संबंधित मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-नाम, आत्मा, फसल बीमा योजना, अटल नवीनीकरण और ना जाने कितनी योजनाओं की वो लगातार रिपोर्ट लेते रहे हैं। उनकी पहचान एक एक्टिव कार्यकर्ता की है और इसी वजह से उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।डॉ0निशंक के लिये निश्चित रूप से यह सुखद खबर कही जाऐगी।