हरिद्वार नवनीत शर्मा:-
पेट्रोल पंप से 55 हजार चोरी में दो गिरफ्तार।
हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के दो पेट्रोल पंप से करीब 55 हजार की नगदी चोरी हो गई थी। पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 हजार रुपये बरामद भी किये हैं।
पुलिस के मुताबिक कनखल के विष्णुगार्डन निवासी गौरव बहल ने ज्वालापुर पुलिस को शिकायत कर बताया कि जुर्स कंट्री के ज्वालापुर के पास हरिकृपा फिलिंग स्टेशन है। घटना 15 जुलाई की है, जब दो से तीन लोग उनके आफिस में आए और वहां से एक मोबाईल व पचास हजार रुपये की नगदी चुराकर ले गए। रुपये व मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर शिव विहार ज्वालापुर निवासी सतीश चौहान पुत्र बाबूराम चौहान ने शिकायत देकर बताया कि वह ज्वालापुर रेलवे रोड स्थित मुरारीलाल शेखरचंद जैन एचपी पेट्रोल पंप के मैनेजर हैं। सतीश ने बताया कि 14 जुलाई को शाम साढ़े सात बजे ऑफिस की दराज में रखे पांच हजार रुपये चोर ने चुरा लिए। सीसीटीवी में रुपये चोरी करते हुए आरोपी दिख रहा है जबकि उसका एक साथी बाहर ही स्कूटी पर बैठा हुआ था। रुपये चोरी करने के बाद दोनों फरार हो गए।ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चन्द्र चंद्रराकर नैथानी ने बताया कि दो आरोपियों को नहर पटरी से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।