संदीप तोमर
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की। वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी नवनीत सिंह ने एसपी देहात का पदभार ग्रहण कर लिया है। चूंकि वह रुड़की व लक्सर क्षेत्र में सीओ रह चुके हैं,ऐसे में उन्हें देहात क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी है और इसका लाभ निश्चित ही उन्हें बेहतर पुलिसिंग करने में मिलेगा।
नवनीत सिंह उत्तराखण्ड पुलिस के तेज तर्रार व बेहतरीन अफसरों में गिने जाते हैं। वह हरिद्वार में एसपी सिटी रहने के साथ ही लम्बे समय तक रुड़की व लक्सर में सीओ भी रहे हैं। ऐसे में देहात के पूरे क्षेत्र की व्यापक ढंग से उन्हें जानकारी हैं। यहां सीओ रहते उनके निर्देशन में चले अभियानों में पुलिस ने कई बड़े बदमाशों को पकड़ने में सफलता पाने के साथ ही आम जनता के बीच अपने अच्छे व्यवहार के बूते जनता में भी अच्छी पकड़ बनाई थी। यही कारण है कि कल से जब से उन्होंने चार्ज ग्रहण किया है,उनका स्वागत करने के लिए लोगों क्षेत्र के गणमान्य लोगों का तांता लगा हुआ है। आज हुई भेंटवार्ता में उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से अपराध नियंत्रण को पूरे मनोयोग से काम किया जाएगा। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि उनके क्षेत्र के बारे में अनुभव का पूरा लाभ बेहतर पुलिसिंग के लिए मिलेगा।