दिव्यांग प्रतिभाओं को सम्मानित किया नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने, समाज की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म-राव आफाक


हरिद्वार(संदीप तोमर)।
पत्रकारिता के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करने में अग्रणी संस्था नेशनलिस्ट यूनियन आॅफ जर्नलिस्टस की जिला इकाई के तत्वावधान में आज एमएमजेएन पीजी काॅलेज के सभागार में दिव्यांग प्रतिभाओं को समर्पित हौंसलों की उड़ान संगोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग प्रतिभाओं का परिष्करण करने वाली छः संस्थाओं की लगभग तीन दर्जन प्रतिभाओं और अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करते हुये पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि समाज सेवा ही सबसे बड़ी इंसानियत और समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलना खुदा की सबसे बड़ी इबादत है। उन्होंने आयोजक संस्था को साधुवाद देते हुए कहा कि इंसान बनने के लिए किसी डिग्री की जरुरत नहीं होती है। अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने दिव्यांगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दिव्यांगता एक सोच है और जो शरीर से सही होते वे भी मानसिक रुप से दिव्यांग होते हैं लेकिन समय के साथ स्वयं को बदलना आवश्यक होता है। अपर जिलाधिकारी डाॅ. ललित नारायण मिश्र ने दिव्यांगों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दिव्यांग प्रतिभाओं को परिष्कृत करने में उनके अभिभावकों का विशेष योगदान होता है। प्रशासन भी इस संस्था से प्रेरणा ले रहा है कि हमसे कोई कार्य छूटा है। उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए।


एस.एम.जे.एन. पीजी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने एनयूजे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये बच्चे दिव्यांग न होकर विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं जिनके हौसले की उड़ान से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने आयोजकों की पवित्र भावना का सम्मान करते हुए कहा कि दिव्यांगों के प्रोत्साहन स्वरुप वे आज से बच्चों का कोना के रुप में हौसलोें की उड़ान का शुभारम्भ करने के लिए सभी साथियों से आग्रह करंेगे। प्रेस क्लब के महामंत्री महेश पारिक ने प्रकाशनार्थ सामग्री प्रेस क्लब में देने का विचार रखा। वरिष्ठ पत्रकार प्रो. पीएस चैहान ने कहा कि शारीरिक दिव्यांगता व्यक्ति की उन्नति में बाधक नहीं है लेकिन दिव्यांगता मन या सोच में नहीं होनी चाहिए। उन्हांेने आयोजक संस्था की सराहना करते हुए कहा कि प्रोत्साहन प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है और सूरदास जैसे अनेकों महान विभूतियों ने इसे सिद्ध भी कर दिया है। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया। संस्था की हरिद्वार जनपद की महासचिव सुदेश आर्या ने सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया तथा प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकचन्द भट्ट ने संस्था के कार्यों, नीतियों तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
हौसलों की उड़ान में जिन दिव्यांगों को प्रोत्साहित किया गया उनमें नेत्रहीन मेधावी विद्यार्थियों में स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय हाई स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 4 के चिंटू पाल को संगीत और भजन गायन, कक्षा 5 के छात्र सागर को शतरंज, कक्षा 9 के प्रियांशु को शिक्षा तथा कक्षा 10 के लवी सिरोही एवं मनीष कुमार को संगीत गायन और वादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
मूक बधिर विद्यार्थियों में अनुश्रुति आईआईटी रुड़की की छात्रा कु०तूबा पठान को कला एवं नृत्य कु० इकरा तथा रोहित कुमार को कला तथा कु० गुलनाज को शिक्षा एवं कला मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
मानसिक रूप से अशक्त, डाउन सिंड्रोम, आटीज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता, बहु-विकलांगता आदि से प्रभावित अभिप्रेरणा फाउंडेशन के लवेश कुमार सोनेजा और रुद्राक्ष शर्मा को नृत्य, शशांक पुरोहित को कविता वाचन एवं अनुष्का चौहान को कैसियो बजाने पर प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। समर्थ स्पेशल स्कूल के दीपेश कुमार को स्वावलंबन पुनीत कुमार को स्पेशल बौची खेल तथा भावना एवं सिमरन दत्त को नृत्य में सराहनीय प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। आकांक्षा की शालिनी कश्यप, एहते शाम, शाहिल, सुमित चंचल एवं सृष्टि गुप्ता को फाइलें व हर्बल गुलाल बनाने तथा बंधनवार, दीपक एवं करवे रंगने जैसे कार्यों के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अन्य प्रतिभाओं में लक्ष्य कंप्यूटर एकेडमी का कुशल संचालन एवं अध्यापन कर रहे मोहित अग्रवाल एवं श्रीमती ललिता अग्रवाल, गढ़वाली, कुमाऊंनी हिंदी गानों की कई एल्बम बनाने वाले सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर एवं सफल व्यवसाई अजय चतुर्वेदी, पत्रकार गोपाल कृष्ण बडोला एवं प्रभाष भटनागर, अंग्रेजी के नेत्रहीन अध्यापक मुकेश कुमार गुप्ता, शिक्षा में कार्यरत कुलदीप कुमार, राजकीय बालिका विद्यालय चंद्रापुरी रुड़की की अध्यापिका सुमन अग्रवाल, राज्य स्तर पर एक दर्जन से अधिक गोल्ड, सिल्वर और रजत पदक जीतने वाले पैरा ओलंपिक खिलाड़ी दुर्गादत्त रूवाली, जेपीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा अवनी चौधरी, कंप्यूटर के क्षेत्र में कमल कुमार आदि अनेक प्रतिभाओं को दिव्यांगता को मात देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में आगे बढ़कर उत्कृष्ट और सराहनीय प्रदर्शन करने के लिये स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डा शिवशंकर जायसवाल, बिजेन्द्र हर्ष, प्रदीप नेगी, डॉ हरिनारायण जोशी, अरुण कुमार मोगा, अनिल शाह, श्रीमती सीमा सूद, सतपाल मलिक, चै. महेश सिंह, संजू पुरोहित तथा पंकज सेठी, धनसिंह, संजय अग्रवाल, सूर्या सिंह राणा, नवीन पाण्डे, धीरेंद्र सिंह रावत, राजवेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, अश्रि्वनी वर्मा, अनूप कुमार, सुनील शर्मा, इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डाॅ. नरेश मोहन एवं सुनील बत्रा ने किया तथा अंत में जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *