[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की: शासन के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में स्थित तालाब, सरकारी स्कूल और कब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश का काम शुरू किया गया है। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने की स्थिति में उसे चिह्नित किया जा रहा है। गुरुवार को प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से गणेशपुर क्षेत्र में पैमाइश के साथ ही अतिक्रमण चिह्नित किया। शासन के निर्देश पर प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम गुरुवार को गणेशपुर पहुंची। यहां पर टीम ने पहले तालाब की पैमाइश की। मौके पर तालाब पर अतिक्रमण मिला। टीम ने रेकार्ड के आधार पर तालाब पर व्याप्त अतिक्रमण को चिह्नित किया। साथ ही अतिक्रमण करने वालों की सूची तैयार की, ताकि उनको नोटिस जारी किया जा सके। कब्रिस्तान की भूमि की भी पैमाइश की गई। इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-11 की भी पैमाइश की गई। नगर निगम रुड़की के कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद कय्यूम ने बताया कि जहां-जहां अतिक्रमण मिला है उसकी सूची तैयार कर अतिक्रमण को चिह्नित कर दिया गया है। अब नोटिस जारी किए जाएंगे। इस दौरान सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार पीतम सिंह, कानूनगो राजेश त्यागी, लेखपाल संदीप सैनी आदि मौजूद रहे।
तालाब, स्कूल और कब्रिस्तान की भूमि की हुई पैमाइश
