नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की :एक शाम श्याम के नाम श्री बालाजी ज्योतिष अनुसंधान केंद्र की ओर से आयोजित भजन संध्या का कार्यक्रम आशीर्वाद एंक्लेव सोसाइटी में किया गया आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री जी के परसानिध्य में दिल्ली से पधारे भजन गायक श्रीमान नितेश राधे शास्त्री जी द्वारा
सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिस पर सभी भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए भजन गायक ने श्री हनुमान जी महाराज के भजनों से कार्यक्रम का प्रारंभ किया कभी राम की गली में तुम जाना और वीर हनुमाना जैसे और दुनिया में वीर हजारों हैं से सभी भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गई इससे पूर्व नगर विधायक श्रीमान प्रदीप बत्रा नगर महापुर श्रीमान गौरव गोयल और आचार्य रजनीश शास्त्री जी ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में श्रीमान नवीन त्यागी जी श्रीमान सतीश सैनी जी श्रीमान विशाल आहूजा श्रीमान राजन आहूजा श्रीमान अमित सेन श्रीमान योगेश त्यागी श्रीमान राजेश्वर रोहिल्ला आचार्य लोकेश शास्त्री मोहित कुमार दीपक सेमवाल अभिषेक कामेश्वरी सेमवाल वासुदेव श्रीमती पूनम त्यागी श्रीमती राजकुमारी विजेंद्र माहेश्वरी आरती कौशल्या देवी राखी आहूजा शिवांश आदि उपस्थित रहे