ईमानदारी आज भी जिंदा है
नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की :आज के दौर में कोई अगर यह कहे की ईमानदारी नाम की कोई चीज नही होती है तो वह गलत है कुछ लोगों के जेहन में आज भी ईमानदारी जिंदा है और यह मिसाल पेश की है एक गरीब चादर बेचने वाले ने
मामला सुभाष नगर रुड़की का है यहां के निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज तोमर के पुत्र प्रथम तोमर का पर्स सुभाष नगर जाते वक्त गुम हो गया था जिसमें लगभग आठ या दस हजार रुपए और अनेकों जरूरी कागजात भी मौजूद थे बहुत ढूंढने पर भी वह पर्स नहीं मिला लेकिन ईमानदारी जिंदा है वह रेडी पर चादर कंबल इत्यादि बेचने वाले को वह पर्स मिल गया जो कि मंगलोर का रहने वाला है जिसका नाम जावेद उमर है अपनी ईमानदारी दिखाते हुए क्षेत्र मैं रहने वाले लोगों से पता करने के बाद, कि यह पर्स किसका है वह व्यक्ति भाजपा नेता मनोज तोमर के घर तक पहुंच गया और उन्हें वह पर्स लौटा दिया मैं सभी कागजात व पैसे मौजूद थे आज के दौर में बहुत कम व्यक्ति ईमानदार होते हैं यही मिसाल पेश की है जावेद उमर ने