[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
नितिन कुमार
रुड़की-एक युवक के साथ ऑनलाइन खरीदारी में धोखा हो गया। कंपनी की ओर से सस्ता मोबाइल मिलने की जानकारी पर उसने ऑनलाइन मोबाइल बुक कराया। लेकिन जब पैकेट उसके पास पहुंचा और उसने पैकिंग खोली तो मोबाइल बॉक्स से एक मूर्ति निकली। यह देख युवक के होश उड़ गए। युवक ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गणेशपुर निवासी सुभाष ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके पास एक एक युवती की कॉल आई थी। उसने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए ऑनलाइन मोबाइल बुक कराने पर सस्ते दाम में पड़ने की जानकार दी थी। इस पर युवक ने ऑनलाइन मोबाइल बुक करा दिया और करीब दस हजार रुपये भी जमा कर दिए।
बृहस्पतिवार को उसके पास घर में एक पैकेट पहुंचा। बॉक्स के भीतर मूर्ति देखकर युवक के होश उड़ गए। उसने कॉल करने वाली युवती के नंबर पर फोन लगाया, लेकिन वह बंद मिला। इसके बाद वह कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए तहरीर दी। एसएसआई रणजीत तोमर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जिस नंबर से कॉल आई थी, उसकी आईडी निकलवाई जा रही है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]