रुड़की(संदीप तोमर)।मंगलवार को गांव पनियाला चन्दापुर मे फरीदी बस्ती मौहल्ला गढी हलवाईयान मे जिला योजना समिति, जिला पंचायत द्वारा सीसी इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़कों के निर्माण का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि ने अपने पति सुखमेंद्र की उपस्थिति में किया। मौके पर मौजूद लोगो मे राशिद अली,मुकीम अहमद,जुल्ला मेम्बर,माँगा मेम्बर,मुराद,ठेकेदार सुभाष एव श्रमिक रहे। सुखमेन्द्र वाल्मीकि -प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के बनने से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा।