रुड़की(संदीप तोमर)। भाजपा से बगावत कर चुनाव मैदान में उतर कर जीत हासिल करने वाले बिना शपथ वाले मेयर गौरव गोयल ने आज प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के साथ ही रुड़की भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा से मुलाकात की। हालांकि गौरव समर्थकों द्वारा इन्हें सामान्य शिष्टाचार की मुलाकात करार दिया जा रहा है,पर खास तौर पर विधायक प्रदीप बत्रा से हुई गौरव गोयल की मुलाकात और बैठक को लेकर नगर में चर्चा व्याप्त है कि वह अपने चुनावी संरक्षक से मिले हैं। दरअसल आरोप है कि कहीं न कहीं विधायक प्रदीप बत्रा का चुनाव में पूरा आशीर्वाद गौरव गोयल को रहा है।
ऐसे में लोग इस बात के साथ चुटकी ले रहे हैं कि गौरव गोयल ने इस मुलाकात में कथित रूप से यही फरमाया कि धन्यवाद और शुक्रिया।
इस बारे में बिना शपथ के मेयर श्री गोयल से बात करने का प्रयास किया गया तो अनुराग कौशिक नामक युवक ने फोन उठाते हुए जल्द उनसे बात कराने की बात कही,लेकिन बात नही हो पायी।
प्रदीप बत्रा से मिले गौरव गोयल,फरमाया धन्यवाद और शुक्रिया…?
