नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की कश्यप धर्मशाला में आयोजित पिछड़े बहुजन एकता मंच हरिद्वार की जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम की संयोजकता मंच के प्रवक्ता युवराज़ अंकित सैनी द्वारा की गई । मंच के अध्यक्ष दीपक कैंथक ने सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष हरिद्वार के लिए इमलीखेड़ा निवासी पवन पाल की घोषणा की तथा बताया कि पिछड़े बहुजन एक साथ कार्य करेगे तो हरिद्वार की राजनीति में एक नया परिवर्तन लाया जा सकता है जिसमे शोषित वर्ग को भी सम्मान मिलेगा , कार्यक्रम संयोजक राहुल कश्यप ने अपने महापुरुषों को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन पाल ने सभी युवा साथियों का आभार जताया और हरिद्वार जनपद में मंच के उद्देश्यों को गाँव गाँव तक पहुचाने का संकल्प लिया और बताया कि वास्तव में जिन्होंने समाज के लिए लोगो को जागरूक किया जिन्हें वास्तव में सम्मान मिलना चाहिए था , लेकिन पिछड़े बहुजन हितैषी होने के कारण वो सम्मान नही मिल पाया लेकिन संघर्ष गाँव से शहरों की ओर लगातार जारी रहेगा।कश्यप धर्मशाला के प्रभारी अरुण कश्यप सहित सभी लोगो ने जिलाध्यक्ष को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा बधाई शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मंजीत राठौर , अनुपम सैनी, सचिन प्रजापति , सोनू कश्यप, मोनू वाल्मीकि , विपिन कर्णवाल, राहुल गौतम आदि लोग मौजूद रहे।