पेट्रोल पंप के सेल्समैन की परवाही से गाड़ी में लगी आग,जनरेटर में डीजल की जगह डाला पेट्रोल


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर स्थित पेट्रोल पंप पर उस समय है हंगामा हो गया जब एक कर्मचारी ने जरनेटर में डीजल की जगह पेट्रोल भर दिया और जब वह पेट्रोल निकालने लगा तो टेंपो और उस पर लदा डीजे जलकर राख हो गया। देर तक चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई और फिर समझौता भी हो गया।


जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर निवासी श्रवण अपने टेंपो में लदे डीजे और जरनेटर के साथ गांव के मुख्य मार्ग स्थित इंडेन ऑयल के पेट्रोल पंप पहुंचा और सेल्समैन से जरनेटर में डीजल भरने की बात कही। आरोप है कि सेल्समैन ने डीजल के स्थान पर पेट्रोल जरनेटर में भर दिया। जब टेम्पो चालक ने सेल्समैन से इसका विरोध किया और जरनेटर खराब होने की बात कही तो सेल्समैन जरनेटर से पैट्रोल निकालने लगा। लेकिन

अचानक से वहां आग लग गई और आसपास के लोग अपनी जान बचाने के दौड़ पड़े। वहीं आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। पेट्रोल पंप कर्मियों और आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक टेम्पो और उस पर लदा डीजे जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि पेट्रोल पंप तक आग नहीं पहुंची। वहीं इस बात की खबर सुनते ही टेम्पो स्वामी के समर्थन में गांव के काफी लोग पंप पर एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत किया। बाद में पेट्रोल पंप संचालक से वार्ता हुई और बताया गया है कि उनके द्वारा नुकसान के भरपाई की बात कही गई। इस बात पर फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *