नमस्कार दोस्तों,
मैं संदीप तोमर आपका पत्रकार मित्र,आपसे निवेदन करता हूं अति गम्भीर कोरोना वायरस को लेकर देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो संदेश दिया है,उसका पूर्णतः समर्थन करता हूं। साथ ही उनके 22 मार्च 2020 दिन रविवार,के जनता कर्फ्यू की सराहनीय अपील का समर्थन करते हुए लोगों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस अभियान में मिल जुलकर खड़े हों। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि मा.पीएम ने कोई भी ऐसा सन्देश नही दिया कि आप पैनिक हो,बस कुछ छोटी छोटी बातें हैं। जिनका हम सभी को ध्यान रखना है। 22 मार्च के पूरे कार्यक्रम का बिना टेंशन लिए पूरा पालन करें। ऐसी मेरी व्यक्तिगत और पूरे रुड़की हब परिवार की ओर से प्रार्थना।🙏🙏🙏 आशंकाओं और अफवाहों से बचे। नवरात्रि पर्व की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं।💐💐💐