[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जहरीली शराब कांड में कोर्ट में प्रार्थनापत्र देने के बाद आरोपी सोनू का 24 घंटे का रिमांड मंजूर हो गई है। पुलिस आरोपी से जहरीली शराब के संबंध में पूछताछ करेगी। वहीं, सहारनपुर पुलिस ने भी आरोपी हरदेवा और अर्जुन को बी वारंट पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया है। उधर, आरोपी हरदेवा का दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उसे रुड़की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
विज्ञापन
झबरेड़ा, भगवानपुर और रुड़की समेत सहारनपुर के कई गांवों में आठ फरवरी को जहरीली शराब ने जमकर कहर बरपाया था। जहरीली शराब पीने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं।
सहारनपुर और हरिद्वार पुलिस प्रकरण में 14 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। शुक्रवार को पुलिस की तरफ से कोर्ट में बिंडुखड़क निवासी आरोपी सोनू के रिमांड के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया था।
एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि सोनू का 24 घंटे का रिमांड मंजूर हो गया है। आरोपी से जहरीली शराब बनाने और बिक्री करने के मामले में पूछताछ की जाएगी। साथ ही उसके साथ इस काम में कौन-कौन लोग संपर्क में थे, उनकी जानकारी ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हरदेवा का दो दिन का रिमांड खत्म होने पर उसे रुड़की जेल शिफ्ट कर दिया गया है। केमिकल उपलब्ध कराने वाले कंपनी मालिक समेत चार अन्य आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने बताया कि सहारनपुर पुलिस की ओर से भी हरदेवा और अर्जुन का बी वारंट दाखिल किया गया है। सहारनपुर पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर अपने स्तर से पूछताछ करेगी।