रिपोर्ट नितिन कुमार
रुड़की)। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर- तांशीपुर मार्ग के बीच पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार रात को मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ
उठाकर गन्ने के खेत में घुस गया और फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में कांबिंग कर रही है। घायल बदमाश को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पांव में गोली लगी है।
उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना की जानकारी पाकर एसएसपी हरिद्वार मौके पर पहुंचे। बदमाशों ने सुबह के समय एक महिला से लूटपाट की थी। शाम के समय फिर से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
नगर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वावली निवासी सुनीता देवी से रेलवे स्टेशन के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने रविवार सुबह करीब 11 बजे लूटपाट की थी । बदमाशों ने महिला से सोने की चेन व कुंडल लूट लिए थे। इसके बाद महिला को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। देर शाम फिर से बदमाश क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आये। लेकिन पुलिस को बदमाशों की भनक लग गई। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। इसके चलते बदमाश पाडली गुर्जर मार्ग से तांशीपुर की ओर भागने लगे, लेकिन रास्ते में ही पुलिस और बदमाशों का आमना सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह व पुलिस टीम ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। फायरिंग में एक बदमाश को पांव पर गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश गन्ने के खेत में घुस गया। पुलिस घायल बदमाश को लेकर सिविल अस्पताल रुड़की पहुंची। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम साजिद निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ बताया। बकौल पुलिस बदमाश ने बताया कि उसने व उसके साथी ने सुबह के समय एक महिला से चेन लूटी थी और उसको तमंचे की बट से हमला कर घायल भी किया था। इसके बाद वह देहरादून चले गए वहां भी उन्होंने एक वारदात को अंजाम दिया। शाम को वह वापस रुड़की आए। यहां फिर से वह घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। घटना की जानकारी पाकर एसएससी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस पहले सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घटना का मौका मुआयना किया। एसएसपी ने बताया कि देहरादून में हुई घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है दूसरे बदमाश की तलाश जारी है जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। इस मौके पर एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल व सीओ रुड़की बहादुर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।