[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर)।अवैध चाकू रखने के मामले में पकड़ा गया रईस उर्फ मोदी सिपाही को धक्का देकर गंगनहर कोतवाली से फरार तो हो गया था,किन्तु पुलिस के दबाव को वह दो दिन भी झेल नही पाया और आज उसने एक पुराने मामले में लक्सर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
तेलीवाला गांव निवासी रईस उर्फ मोदी पुत्र नसीब को गंगनहर पुलिस ने दो दिन पूर्व अवैध चाकू रखने के मामले में पकड़ा था। इसी दिन सुबह लगभग नौ बजे वह उस समय सिपाही को धक्का देकर कोतवाली से भाग निकला था,जब सिपाही उसका हाथ पकड़कर उसे शौचालय की ओर ले जा रहा था। हालांकि रईस कोई बहुत बड़ा अपराधी नही था,लेकिन आरोपी के इस प्रकार कोतवाली से भागने की घटना को पुलिस ने बेहद गम्भीरता से लिया और उसकी फरारी का मुकदमा दर्ज कर गंगनहर पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम लगातार उसकी तलाश में लगी थी। पुलिस ने उसकी तलाश में दिन-रात एक किया हुआ था। पुलिस ने उसके अनेक रिश्तेदारों व परिचितों के यहां ताबड़तोड़ दबिश दी।
इसके साथ ही नशेड़ी टाइप के रईस के कई नशेड़ी दोस्तों को भी उठाकर पूछताछ की गई। पुलिस के इस दबाव को रईस दो दिन भी नही झेल पाया और आज इसी बढ़ते दबाव के चलते उसने जीआरपी लक्सर से सम्बंधित एक पुराने मामले में अपने जमानती द्वारा जमानत तुड़वा दी तथा मान्य कोर्ट में सरेंडर कर दिया। खबर लिखे जाने तक गंगनहर कोतवाली से सम्बंधित अवैध चाकू व फरारी के मामले में भी उसका रिमांड किये जाने की अर्जी कोर्ट में लगाने को एक उपनिरीक्षक लक्सर के लिए रवाना हो गए थे। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने के प्रयास भी मान्य कोर्ट में किये जायेंगे।
दो दिन भी पुलिस का दबाव नही झेल पाया फरार रईस उर्फ मोदी,पुराने मामले में किया लक्सर कोर्ट में सरेंडर
