हरिद्वार। बिना सत्यापन के किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के साथ ही बस्तियों में रह रहे संदिग्धों के खिलाफ कप्तान के निर्देश पर जिलेभर में सत्यापन अभियान चलाया गया। ज्वालापुर, रानीपुर, नगर कोतवाली और सिडकुल व श्यामपुर थाना क्षेत्र में 1083 लोगों का सत्यापन किया गया। 122 संदिग्ध लोग मिले, जिन पर पुलिस ने जुर्माने की कार्रवाई की है। साथ ही बिना सत्यापन किरायेदारों रखने वालों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक कांवड़ मेले की सुरक्षा को लेकर बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, कबाड़ियों और घरेलू नौकरों सत्यापन करने के लिए निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सोमवार पुलिस की ओर से डोर टू डोर जाकर अभियान चलाया गया। हरकी पैड़ी, रोड़ीबेलवाला, लालजीवाला, चंडी घाट माजरा, बैरागी कैंप, सीतापुर, सराय, बहादराबाद, टिबड़ी, शिवलोक व आन्नेकी हेतमपुर में अभियान चलाकर 1083 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। 122 व्यक्ति संदिग्ध पाए गए। संदिग्धों का पता तस्दीक करते हुए कुल 9.66 लाख 250 का जुर्माना वसूला गया।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि 60 मकान मालिकों के 10-10 हजार के कुल छह लाख के कोर्ट के चालान किए हैं। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि चंडीघाट माजरा में अभियान चलाते हुए सत्यापन न कराने वाले छह लोगों के 10-10 हजार कुल 60 हजार और 25 के 500-500 के चालान किए गए हैं।