रुड़की(नितिन कुमार)।प्रेस-क्लब रुड़की की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होटल सेंट्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन की अध्यक्षता व निदेशक रियाज कुरैशी के संचालन में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि उत्तराखंड सूचना विभाग के उपनिदेशक डॉ.मनोज श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक शर्मा को और उसके बाद अध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रेस-क्लब के पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अलीखान,महासचिव अनिल सैनी,सचिव बबलू सैनी,कोषाध्यक्ष सुभाष सक्सेना व सभी 6 निदेशकों रियाज कुरैशी,रियाज पुंडीर,योगराज पाल,देशराज पाल,राज चंद्रा व विनीत त्यागी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई,जबकि विशिष्ट अतिथि मेयर गौरव गोयल,रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा,भगवानपुर विधायक ममता राकेश, एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा, झबरेड़ा विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा व पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद के पुत्र सलमान ने प्रेस क्लब के निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि सूचना उपनिदेशक डॉ.मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता देश व समाज की ऐसी सेवा है,जो हमें सच्चाई से रूबरू कराती है। उन्होंने पत्रकारों को संरक्षण दिए जाने व सामुहिक बीमा सुविधा के साथ एक भवन की भी आवश्यकता बताई।विधायक प्रदीप बत्रा ने पत्रकारों से सच को सच व झूठ को झूठ लिखने की अपील की। उन्होंने रुड़की में पत्रकारों के लिए भवन उपलब्ध कराने का वायदा भी किया। मेयर गौरव गोयल ने पत्रकारिता को समाज का आधार स्तम्भ बताया और प्रेस क्लब को सहयोग का भरोसा दिया। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि पत्रकार कड़ी मेहनत करके जनता की आवाज को मीडिया में उठाते है,इसलिए पत्रकारों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने आज के कठिन दौर में पत्रकारिता को एक चुनौती बताया।एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा ने कहा कि ईमानदारी से की गई पत्रकारिता ही गणेश शंकर विद्यार्थी का असली पत्रकारिता मार्ग है।अध्यक्षीय उद्बोधन में वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि रुड़की में ज्यादातर अच्छे और निष्पक्ष पत्रकार है,जो अपनी जान जोखिम में डाल कर भी सच लिखने की हिम्मत करते है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया तो वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी ने कहा कि पत्रकारिता के वजूद को बचाये रखने के लिए पत्रकारों को अपने दायित्व का बोध रखना चाहिए। चुनाव अधिकारी अनिल पुंडीर ने कार्यक्रम की शुरुआत में चुनाव परिणामों की घोषणा की और साथ ही अतिथियों का बुके,शाल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,एनए पुंडीर,सईद कादरी,दीपक मिश्रा,रियाज पुन्डीर,विनीत त्यागी,योगराज पाल,देशराज पाल,दीपक अरोड़ा,शशांक सिंघल,अली खान,टीना शर्मा,अनूप सैनी,तोषेद्र पाल तोषी,मदन श्रीवास्तव,नदीम आलम,मनोज जुयाल,राव सरवर,पुनीत रोहिल्ला,मनीष ग्रोवर,रिहान खान,ब्रह्मानंद चौधरी,शिवम कश्यप,राहुल सक्सेना,नफीस उल हसन,हेमंत तरानियां,विजेंदर सिंह,जॉनी सैनी,अखिलेश गुप्ता,पप्पी कुमार, सोनू कश्यप,रीना,तौसीफ अली, दुष्यंत शर्मा,मुनव्वर हुसैन, अश्वनी उपाध्याय,इमरान देशभक्त,नितिन कुमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह में आये अतिथिगणों एवं वरिष्ठ पत्रकारों का क्लब की ओर से सम्मान भी किया गया।
रुड़की प्रेस क्लब का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न,महत्वपूर्ण रहा सूचना उपनिदेशक का संदेश,पहुंचे विधायक व मेयर
