इमरान देशभक्त
रूड़की।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद रुड़की के अध्यक्ष उमेश प्रधान ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा हमारे सेना के जवानों पर जो आत्मघाती हमला कर घटना को अंजाम दिया गया वह घोर निंदनीय कार्य है।अब समय आ गया है कि भारत सरकार कश्मीर से आतंकवाद को कुचलने के लिए कठोर कार्रवाई करें तथा आतंकवादियों को पाकिस्तान द्वारा दी जा रही सह के कारण उसे विश्व में आतंकवादी देश घोषित कराने के लिए प्रयास करें। उक्त विचार उमेश प्रधान ने सिविल लाइन स्थित शहीद चंद्रशेखर चौक पर पाकिस्तान का पुतला फूंकने के अवसर पर कार्यकर्ताओं के सम्मुख व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि अब हमारे सब्र का बांध टूट चुका है तथा बिना देरी किए हमें आतंकवाद के इस घिनौनी हरकत का उसी की भाषा में जवाब देने का समय आ गया है।पुतला फूंकने वालों में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रचारक राजा भैया,हरिद्वार जिला मंत्री गौरव शुक्ला,नथुराम, सोमवीर,सौरभ कुमार,अंकुर कुमार,अंकित,रविंदर,आकाश दीपक,देशराज तथा कुंवर पाल आदि ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा पुतला फूंका।