रुड़की(संदीप तोमर)। सहदेवपुर गांव में बरसात के दौरान रास्ते पर जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए कराये जा रहे पुलिया निर्माण कार्य को भौरीं गांव के ग्रामीणों ने रुकवा दिया। एएसडीएम गोपाल सिंह चौहान के दखल से यह काम शुरू हो सका।
पतंजलि योगपीठ के समीप सहदेवपुर गांव में एक रास्ते पर प्रतिवर्ष बरसात के दौरान जलभराव की समस्या पैदा होती है। इस कारण से यहां आवाजाही भी बंद हो जाती है। समस्या के स्थायी निराकरण को यहां प्रशासन द्वारा एक पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। इस पुलिया के निर्माण से भौरीं गांव के ग्रामीणों को दिक्कत हो रही थी। उनका कहना है कि पुलिया के बनने से पानी का बहाव भौरीं गांव के खेतों की ओर हो जायेगा,जिससे उनकी फसलें डूब जाएंगी। ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण कार्य रुकवा दिया था। आज एएसडीएम रुड़की गोपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि भौरीं गांव की ओर नाले से आगे बाउंड्री बनेगी। इससे पानी उस तरफ नही जा पायेगा। इस पर भौरीं के ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण पर सहमति दी और काम शुरू हो गया।