रुड़की(संदीप तोमर)। उक्रांद समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष सैनी के लिए चुनाव मैदान में उतरे पूर्व विधायक मौ.शहजाद ने बसपा से प्रत्याशी बने पूर्व सांसद राजेन्द्र बाड़ी पर करारा तंज कसते हुए कहा है कि राजेन्द्र बाड़ी पर कोई भी मतदाता विश्वास नही कर पा रहा है। वजह यह है कि बाड़ी की राजनीतिक गाड़ी हर पंद्रह दिन में बदल जाती है। सुभाष सैनी के समर्थन में बीती शाम भारत नगर क्षेत्र में आयोजित जनसभा में मौ.शहजाद ने उक्त तंज कसा तो लोग हंसते-हंसते लोट पोट हो गए। मौ.शहजाद ने कहा कि कभी सपा,कभी भाजपा,कभी कांग्रेस और अचानक बसपा,खुद बाड़ी को ध्यान नही होगा कि वह कितनी बार पार्टी बदल चुके है। बाड़ी मुस्लिम समेत सभी वर्गों से अपने ऊपर भरोसा करने की बात करते हैं लेकिन क्या उनकी रोज रोज की दल बदल को देखकर कोई भी उन पर भरोसा कर सकता है। यहां ध्यान रहे कि मेयर पद के प्रत्याशियों में बाड़ी का ही चुनाव अभियान सबसे ढीला चलता नजर आ रहा है। इसका कारण भी शायद पूर्व सांसद का बार-बार दल बदल ही बना है।
(खोल दूं पोल-निगम चुनाव) राजेन्द्र बाड़ी,हर पंद्रह दिन में बदल जाती है राजनीतिक गाड़ी-शहजाद
