इमरान देशभक्त,रुड़की
रुड़की।संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती अवसर पर ग्राम मतलबपुर एवं सुनहरा स्थित रविदास मंदिर में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल तथा झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की धर्मपत्नी श्रीमती बैजंती माला ने पूजा अर्चना की एवं वहां उपस्थित नागरिकों को अपने-अपने संबोधन में दोनों अतिथिगणों ने कहा कि संत रविदास जहां हमें एवं एकता के सूत्र में बंधने का संदेश देते हैं,वहीं हमें उनसे उनके आदर्शों का पालन करते हुए शिक्षित बनकर इस दलित समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है।उन्होंने कहा कि अभी भी इस समाज में जो बुराइयां है उन सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए,ताकि यह दलित समाज भी प्रगति कर देश की उन्नति में अपनी सहभागिता स्थापित कर सके।दोनों वक्ताओं ने समाज में दहेज प्रथा,मद्य निषेध आदि बुराइयों को मिटाने के लिए समाज के लोगों को इस जयंती अवसर पर संकल्प लेकर कार्य करने का आह्वान किया।अंत में कश्मीर में शहीद हुए भारतीय नौजवानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर गुरु रविदास मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह, रोहित कुमार,सुमित कुमार, विकास कुमार,नितिन कुमार,सत्तू सैनी,पूरण सैनी,मनोज कुमार तथा सोनू सैनी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।