रिपोर्टर सनत शर्मा
हरिद्वार, देहरादून। उत्तराखण्ड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखण्ड शासन ने आज एक बार फिर से संशोधित गाइडलाइन जारी की है जिसमें उत्तराखण्ड में अब रात्रि कर्फ्यू के समय
में बढ़ोतरी के साथ साथ देहरादून निगम क्षेत्र में अब प्रत्येक शनिवार व रविवार को अब कोरोना कर्फ्यू रहेगा जब कि प्रदेश के अन्य जनपदों में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की और से जारी नये आदेश में धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक आयोजनों में व्यक्तियों की संख्या 200 से अधिक नहीं रहेगी। सार्वजनिक वाहन 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ संचालित होंगे। समस्त सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार, जिम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे। समस्त जनपदों में संचालित कोचिंग संस्थान पूर्णता बंद रहेंगे स्विमिंग पूल स्पा पूर्णता बंद रहेंगे। संशोधित आदेश में अब रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कोरोना कर्फ्यू रहेगा। देहरादून नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक शनिवार व रविवार साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। प्रदेश के हरिद्वार सहित अन्य जनपदों में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। जनपद देहरादून के अंतर्गत आवश्यक सेवाओं से संबंधित सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शनिवार व रविवार को खुले रहेंगे।