हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबाद
सीबीएसई बोर्ड का कक्षा10 का परिणाम घोषित हो गया है।बहादराबाद के एंजिल्स एकेडमी स्कूल का कक्षा 10 का परिणाम शत प्रतिशत रहा। वनप्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि चौहान ने बताया कि इस बार 193 छात्र छात्राओं ने 10वी की परीक्षा दी थी जिसमे 32 छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।उन्होंने बताया कि सोनाली दूबे ने 97.6%,पालक सिंगल ने 96.8% व शैलनित्य देवी ने 95.4% अंक लेकर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्प्रिंग फील्ड स्कूल ,बहादराबाद हरिद्वार का सी० बी० एस० ई० दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । प्रिया राणा ने 96.8 फीसदी अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि विशाल सिंह ने 95.6 फीसदी अंको के साथ द्वितीय व खुशी शर्मा ने 92.8 फीसदी अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों में प्रिया राणा ,कनिष्का चौहान ,खुशी शर्मा ,प्रिया सिंह ,आकृति ,विशाल सिंह ,दीपक कौशिक ,प्रिसं चौधरी ,आयुष कोहली रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमेधा आर्या ने कक्षा दसवीं व बारहवीं के शत प्रतिशत रिजल्ट पर समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी । माँ सरस्वती स्कूल बहादराबाद कासी० बी० एस० ई० दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबन्धक अमित चौहान ने बताया कि पियूष ने 95 प्रतिशत, आदित्या ने 94.2 प्रतिशत , आँचल ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। स्कूल के प्रबन्धक अमित चौहान ने सभी शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी
हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबाद एंजल्स अकादमी स्कूल ने फिर दिया शत प्रतिशत परिणाम, फिर रहा क्षेत्र में नम्बर वन
