रोहालकी में बनेगा स्टेडियम ! केंद्रीय सचिव ने दिया आश्वासन

सनत शर्मा। बहादराबाद

केंद्रीय स्वामित्व योजना के स्थलीय निरीक्षण कार्यक्रम में सचिव पंचायती राज केन्द्र सरकार और सहसचिव उत्तराखंड सरकार ने ग्राम रोहालकी किशनपुर के ग्रामीणों से संवाद किया। सचिव ने ग्राम पंचायत के कार्यो की सराहना करते हुए *समग्र ग्रामीण विकास योजना* के लिए *मास्टर प्लान* में गाँव वासियों के स्वयं सेवी समूह एक शुरुआत के कार्यो की सराहना की।


ग्रामीणों ने सचिव को बताया कि पिछले चार वर्षो में ग्रामीणों ने “गांव की गुल्लक” के नाम से 10 रू प्रतिदिन गांव के लिए अभियान से सफाई व्यवस्था को बनाये रखा है और सफाई कर्मचारी रखकर गांव के 7 ज़ोन बनाकर सफाई व्यवस्था बनाई गई है जिसके सुखद परिणाम से डेंगू आदि रागों का प्रभाव कम रहा है। गांव का भव्य अंतिम संस्कार स्थल और सामुदायिक केंद्र की स्थापना के साथ साथ ग्रामीणों ने गांव के सभी परिसीमाओं पर स्वयं से पथ प्रकाश व्यवस्था स्ट्रीट लाइट लगाई है।ये सभी कार्य ग्राम पंचायत और सामुदायिक जागरूकता का परिणाम है। स्वयं सेवी समूह द्वारा बाईपास निर्माण में प्रधानमंत्री कार्यालय के सहयोग की जानकारी दी गयी। स्वयं सेवी समूह के अध्यक्ष नवीन चौहान ने सचिव महोदय को बताया कि ग्रामीणों को ग्राम सहयोग के राज्यपाल द्वारा ‘मालवीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है और ग्राम को मुख्यमंत्री ‘ग्रामश्री प्रथम पुरस्कार’ मिला है। ग्राम प्रधान सारिका चौहान द्वारा गांव में महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार योजना ,जैविक कृषि और मशरूम उत्पादन के विषय में जानकारी दी गई।
सचिव द्वारा रूहल्की किशनपुर को आदर्श गांव के रूप में स्थापित होने पर ग्रामीणों के सहयोग की सराहना की कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एसडीएम खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सचिव पंचायत राज भारत सरकार, आलोक प्रेम नगर संयुक्त सचिव पंचायत राज भारत सरकार, हरीश चंद्र सेमवाल सचिव पंचायत राज उत्तराखंड सरकार, सी डी ओ विनीत तोमर हरिद्वार, डी पी आर ओ रमेश चंद्र त्रिपाठी हरिद्वार और समस्त प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *