हरिद्वार सनत शर्मा :- रुड़की सिविल लाइन कोतवाली, अपराधी कितना भी शातिर हो या कितना भी चालाक, लेकिन कभी न कभी पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाता हैं यही है मुजफ्फरनगर निवासी संजय की जीवन गाथा ।

हरिद्वार सनत शर्मा :- अपराधी कितना भी शातिर हो या कितना भी चालाक, लेकिन कभी न कभी पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाता हैं यही है मुजफ्फरनगर निवासी संजय की जीवन गाथा ।

हरिद्वार सिविल लाइंस कोतवाली रुड़की पुलिस ने 19 वर्षों से फरार चल रहे एक बांछित को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस दौरान विभिन्न स्थानों पर भेष बदलकर रह रहा था। पुलिस ने इसके ऊपर ढाई हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।।

एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई।कृष्णराज एस ने बताया कि ढाई हजार रुपए के ईनामी बांछित अभियुक्त संजय कुमार पुत्र सत्य प्रकाश निवासी रामपुर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को रुड़की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की परंतु अपराधी का कुछ पता नहीं चल पाया पुलिस को सूचना मिली कि फरार चल रहा अपराधी संजय कुमार भेष बदलकर बदलता भारत नाम के एक समाचार पत्र के संपादक बनकर रह रहा था गढ़वाली भाषा सीख कर नेपाली फार्म थाना रायवाला में के निकट अपना कार्यालय खोल कर कार्य कर रहा था। फरार अभियुक्त ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि वह दुर्घटना की घटना के बाद जब जमानत पर छूटा तो कुछ आपसी रंजिश के बाद घर से फरार हो गया। उस वक्त प्रिंटिंग प्रेस का काम भी करता था या मुजफ्फरनगर से भागकर कुछ समय के लिए दिल्ली हरियाणा उसके बाद ऋषिकेश गढ़वाल में आकर रहने लगा गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने सबसे पहले गढ़वाल में आकर अपना हुलिया बदला और गढ़वाली भाषा सीखी। गढ़वाली भाषा सीखने के बाद खैरी कुद्र में स्थानीय पता आधार कार्ड बनवाया एवं समाचार पत्र साप्ताहिक बदला भारत एवं पत्रकारिता एवं तन्हाई पत्रिका के प्रधान संपादक का कार्यालय खोलकर नए जीवन की शुरुआत की। संजय कुमार ने कहा कि उसे यकीन था कि उसके हुलिया बदलने के बाद उसको कोई गिरफ्तार नहीं कर पाएगा ना ही उसकी पहचान हो पाएगी परंतु पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा, उप निरीक्षक रंजीत खेड़ा, कांस्टेबल विनोद चपराना, प्रवीण कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *