नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील साहनी ने बुधवार को रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और पाया कि जो मशीनें सुरक्षा के लिए रुड़की रेलवे स्टेशन पर बाहर लगाई गई थी वह बंद पड़ी है साथ ही जो रेल के रिजर्वेशन कोच डिस्प्ले बोर्ड भी बंद पड़े मिले और सरकार द्वारा लगाए गए आरो वाटर प्लांट भी बंद मिले यह सब देख मंडल अध्यक्ष ने स्टेशन मास्टर से मुलाकात की और बताया कि जल्द से जल्द यह ठीक हो जाना चाहिए साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को रुड़की रेलवे स्टेशन का हाल फैक्स किया और फोन पर बतलाया अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर यह जानकारी मंडल अध्यक्ष सुनील साहनी ने नगर वासियों को दी ,रुड़की हब की बातचीत में मंडल अध्यक्ष ने कहा 1 हफ्ते पहले भी उन्होंने रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था और स्टेशन मास्टर से 7 दिन के अंदर सब व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा था लेकिन उन्हें फिर से सारी व्यवस्था ठप मिली जिस कारण होने केंद्रीय मंत्री को फैक्स लिखकर रुड़की रेलवे स्टेशन का हाल सुधारने की अपील की अब देखने वाली बात यह है कि कब तक यह व्यवस्थाएं पुनः पटरी पर उतर पाती है