[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
नितिन कुमार
रुड़की-पुलिस की ओर से तमाम प्रयास के बावजूद शहर से देहात तक जाम से निजात नहीं मिल रही है। वीकेंड पर शनिवार को एक बार फिर हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक जाम के कारण दिनभर वाहन रेंगते रहे। यातायात का दबाव बढ़ने पर पुलिस ने मंगलौर से लंढौरा मार्ग पर रूट डायवर्ट किया, लेकिन कस्बे में जाम से राहत नहीं मिली। यहां तक की मंगलौर से लेकर रुड़की तक भी जाम के हालात बने रहे। शहर के अंदर भी जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार सुबह से ही हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। पुलिस ने बस स्टैंड के सामने अवरोधक लगाकर ट्रैफिक को लंढौरा मार्ग की ओर डायवर्ट करना शुरू कर दिया। हालांकि, डायवर्जन के बाद भी हाईवे पर बार-बार जाम लगता रहा। जाम लगने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह रहा कि पुलिस ने वाहनों को लंढौरा की ओर डायवर्ट करने के लिए रुड़की की ओर से आने वाले वाहनों को रोक दिया। इस दौरान रुड़की की ओर से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने रुड़की की ओर से आने वाले वाहनों आगे बढ़ाया तो लंढौरा मार्ग की ओर जाने वालों को रोक दिया। इससे लंढौरा की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई।
ऐसे में सुबह से शाम तक कस्बे में जाम के हालात बने रहे। वहीं, यही हालात रुड़की में भी रहा। एमएच तिराहा, मिलिट्री चौक, रोडवेज बस स्टैंड और रुड़की टॉकिज समेत मलकपुर चुंगी और सोलानी नदी पुल पर भी वाहनों के अधिक दबाव के चलते दिनभर रुक-रुककर जाम लगता रहा। पुलिस सुबह से शाम तक हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने में पसीना बहाती रही। इस बीच हाईवे पर वाहनों का अधिक दबाव बढ़ने से वाहन गंगनहर की पटरी पर उतर आए, जिससे शहर के अंदर भी जाम के हालात बन गए। नगर पुल के पास गंगनहर की पटरी पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने किसी तरह यहां स्थिति संभाली और यातायात सुचारु कराया। वहीं, मेन बाजार में भी करीब 12 बजे दो वाहन आमने-सामने फंस गए। साथ ही ई रिक्शा के बाजार में घुसने से स्थिति और गंभीर हो गई। गर्मी के बीच लोगों को जाम के चलते मुसीबत उठानी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इसके अलावा रामनगर, चावमंडी, दुर्गा चौक, मिस्त्री मार्केट, चंद्रशेखर चौक समेत कई स्थानों पर दिनभर रुक रुककर जाम लगता रहा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
फिर वीकेंड पर रुड़की और रुड़की के आसपास के इलाके जूझते रहे जाम से
