रुड़की के एक होटल में सेलेवान अकादमी ऑफ मियुजिक स्कूल ने स्पॉटी टैलेंट ऑफ उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले का किया गया आयोजन

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”festival” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की –
रुड़की के एक होटल में सेलेवान अकादमी ऑफ मियुजिक स्कूल ने स्पॉटी टैलेंट ऑफ उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले का आयोजन
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”festival” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″

हुआ। जिसमे इस्पोंसेर मिस्टर एंड मिसेज रितेश कुमार कुंदन स्वीट्स ओल्ड रेलवे रोड, रुड़की ने सम्मिलित होकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई।
आशीष से संयोजक ने बताया कि शो हमारा पहले जनवरी में पहले 15th और 2nd राउंड हो चुके थे।
ये ग्रैंड फिनाले अब हुआ है।
जिसमे बहोत सारे बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
केवल ग्रैंड फिनाले में 40 बच्चो को सलेक्ट किया गया था जिन्होंने आज परफॉर्मेंस दी। शो में दिल्ली से अंशु पुरी जो कि mrs. India रह चुकी है। उन्होंने जजमेंट दिया और श्रुति वालिया, सचिन मधुर, मीनू अग्रवाल ने जजमेंट की।
ग्रैंड फिनाले के विनर सिंगिंग सीनियर कैटेगरी में मोनिश अली प्रथम, नीतू सैनी सेकंड और अखिल सतपुरी थर्ड रहे। और जूनियर सिंगिंग कैटेगरी में आर्वी फर्स्ट परी सेकंड पायल थर्ड पोजिशन पर रहे । ये विनर रहे।
वहीं मॉडलिंग में,,,,,,,,,,, सीनियर कैटेगरी में,,,,,,,,,,,, जूनियर मॉडलिंग में ,,,,,,,,,,, से विनर रहे। वहीं डांस ने एक अलग जलवा बिखेरा जिसमे 3 कैटेगरी थी। सब जूनियर डांस में स्मार्टी तोमर फर्स्ट , सेकंड पर गंगा और मंशा बंसल थर्ड रहे। जूनियर, सीनियर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,।
ये लोग विनर रहे।
आशीष सेलेवान संयोजक ने बताया इस शो में बच्चे बहुत दूर दूर से आए थे लेकिन कोरोना के चलते काफी बच्चे नहीं आ पाए। इस तरह से नई प्रितोभाओ को निखारने के लिए आशीष सेलेवान ऐसे कदम जरूर उठाएंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”festival” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *