खबर का असर
प्रिय रुड़की वासियों,
रुड़की हब ने कल अपने विशेष संवाददाता नितिन कुमार जी के जरिये आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मंगलौर के एक इलाके में अभद्र व्यवहार की खबर दिखाई थी। हम आभारी हैं कि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री मयंक गुप्ता जी ने इस खबर का संज्ञान लिया और उनके प्रयासों से मामला हरिद्वार जनपद के ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों जिलाधिकारी श्री सी.रविशंकर जी एवं एसएसपी श्री सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस. जी के संज्ञान में आया। जिनके निर्देश के क्रम में एसपी देहात श्री एसके सिंह जी को एसएसपी से मिले निर्देश पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने उक्त प्रकरण में आज मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस हेतु हम सभी के आभारी है। 🙏🏼सैल्यूट डीएम हरिद्वार एवं एसएसपी हरिद्वार। धन्यवाद मयंक गुप्ता जी।🙏🏼
विस्तृत वीडयो रिपोर्ट कल मुख्य संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार संदीप तोमर द्वारा। थोड़ा इंतजार कीजिये।🙏
सही को सही और गलत को गलत बताने की भावना के साथ रुड़की हब