नितिन कुमार
रूडकी हब ने रुड़की शहर में तेजी से अपनी पहचान बनाई है फेसबुक पेज से शुरू हुआ यह सफर आज न्यूज़ पोर्टल के रूप में भी आ गया है रुड़की हब ने अपने अलग अलग अंदाजो से
शहर में तेजी से लोकप्रियता प्राप्त की है शहर में नए नए तरह के शो जिसमे ब्रेकफास्ट विद पर्सनैलिटी ,चुनावी दंगल ,कौन बनेगा मेयर जैसे कई सुपरहिट शो शामिल है जिसने शहर में अपनी एक नई पहचान बनायी है
शो के एंकर नितिन कुमार और अमित शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में और बेहतर शो रुड़की के लिए लेकर आएंगे रुड़की को एक नई पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे रुड़की हब के कार्यकर्ताओ ने बताया एक छोटा सा परिवार बड़े परिवार के रूप में कब बदल गया पता ही नहीं चला आगे भी सभी मिलकर इमानदारी से अपना कार्य करते रहे