Roorkee: दो माह पहले चाकू से हमले में घायल पंकित की एम्स में मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने घेरी गंगनहर कोतवाली

रिपोर्ट रुड़की हब

दो माह पहले चाकू के हमले में घायल पंकित ने एम्म में दम तोड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने गंगनहर कोतवाली का घेराव करे हुए पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस ने अभी तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की गंगनहर कोतवाली के माधोपुर गांव निवासी पंकित की रविवार रात को एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत हो गई। पंकित और उसके साथ अंकित पर दो माह पहले रुड़की के सुनहरा मार्ग पर छह युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में पंकित और अंकित घायल हो गए थे। मामले में परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”diwali” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

पुलिस की ओर से छह अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। मामले में दीप पटेल निवासी टोडा कल्याणपुर को गिरफ्तार किया था। पंकित की मौत के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण गंगनहर कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दो माह से पुलिस का पूरा जोर अपराधियों को बचाने पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *