रिपोर्ट रुड़की हब
रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन द्वारा आज प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई ।इसके तहत रोटरी – रुड़की मिडटाऊन द्वारा सिविल अस्पताल रुड़की में टी.बी. के उपचार हेतु आने वाले मरीजों में से 40 से अधिक मरीजों को गोद लिया गया।[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]इन मरीजों को दवाई सरकार की तरफ़ से मुफ़्त दी जाती है । पौष्टिकता की कमी को पूरा करने के लिए क्लब द्वारा इन सभी मरीजों को हर माह पौष्टिक आहार सामग्री का वितरण किया जाएगा जो उनके पूर्णत: स्वस्थ होने तक दिया जाएगा जिसमें छः से नौ माह तक का समय लग सकता है।
इस अवसर पर सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकत्सा अधीक्षक डा० संजय कंसल, जिला टी. बी. समन्यवक डा० अनिल वर्मा, क्लब के सदस्य रो० डा० अजय भार्गव, डा० सुधीर चौधरी ने टी.बी. रोग से ग्रसित उपस्थित मरीजों को दवाई के साथ पौष्टिक आहार, प्रोटीन आदि नियमित रूप से लेने के साथ अन्य सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया जिससे वो जल्दी ठीक सकें।[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
पौष्टिक आहार के पैकेट के साथ प्रोटीन के पैकेट का वितरण भी किया गया। प्रोटीन मै० नेल बायोकेयर कम्पनी द्वारा वितरण हेतु नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोo हिमांशु सिंह पुंडीर ने बताया कि रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन समाज के वंचित एवं ज़रूरतमंद लोगों के लिए समय समय पर भलाई के कार्य करता रहता है एवं उम्मीद जताई कि जिन मरीजों को आज टी. बी. मुक्ति अभियान के अंतर्गत गोद लिया गया है वो सभी दवाई के साथ क्लब द्वारा दिया जा रहा आहार व प्रोटीन नियमित रूप से लेंगे जिससे कि वो जल्द से जल्द इस रोग से मुक्ति पा सकें।
इस अवसर पर क्लब सचिव रोo विवेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश रावल, सहायक गवर्नर राजेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, संजय सिंघल, अक्षय प्रताप सिंह, डा० मधुरिमा, ऋचा अहलावत, अर्पित अग्रवाल, सिविल अस्पताल रुड़की के समन्यवक अनिल नेगी, आशीष आदि उपस्थित रहे।