भाजपा युवा मोर्चा की अगुवाई में संगठन पर्व के कार्यक्रम का आयोजन 25000 सदस्य बनाने का लक्ष्य :सचिन गुर्जर
नितिन कुमार/रुड़की हब
रुड़की-आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा संगठन पर्व के कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष सागर गोयल द्वारा देहरादून रोड स्थित एक होटल में किया गया ll जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश प्रभारी गौरव पांडे और प्रदेश महामंत्री एवं सदस्यता अभियान युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी नवीन ठाकुर द्वारा जानकारी दी गई है कि हरिद्वार जिले में युवा मोर्चा को 25000 सदस्यों को पार्टी से जोड़कर राष्ट्र सर्वोपरि की विचारधारा वाली पार्टी की
नीतियों से अवगत कराना है की देश के हित में विचार करने वाली पार्टी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 26 जुलाई को कारगिल दिवस के अवसर पर शहीदों के परिवार वालों को भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत पार्टी से जोड़ना है।। जिला अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चौहान जी द्वारा का है कि सक्रिय सदस्य बने रहने के लिए 50 सदस्यों को पार्टी से जोड़ना प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी के लिए अनिवार्य है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों द्वारा हरिद्वार जिले के युवा मोर्चा के जिला सह संयोजक बने तनुज राठी को बधाई देकर सम्मानित किया। तनुज राठी ने पार्टी को आश्वासन दिया है कि जो जिम्मेदारी पार्टी द्वारा उन्हें दी गई है उसका निर्वाह वह पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करके 25000 से ज्यादा हरिद्वार जिले में सदस्यों को जोड़कर किया जाएगा।।