रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आरक्षण अधिसूचना जारी होने के बाद नगर निगम व नगर पंचायत में चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी सदस्य एवं समाजसेवी सभी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में साक्षी भारद्वाज ने भी ढंडेरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 से ताल ठोक दी है आपको बता दें साक्षी भारद्वाज अनुज शर्मा की पत्नी है जो पूर्व में युवा मोर्चा में मंडल मंत्री एवं जिला मंत्री- ऑल इंडिया ब्राह्मण फाउंडेशन रह चुके हैं वह साथ-साथ समाज सेवा में भी बढ़कर
हिस्सा लेते हैं। इसीलिए साक्षी भारद्वाज ने वार्ड नंबर 6 ढंडेरा नगर पंचायत से आवेदन कर मंडल अध्यक्ष को सौंप दिया है। अगर मुझे पार्टी ने मौका दिया और मे वार्ड नंबर 6 से सभासद चुनकर आई तो वार्ड में जो कार्य नहीं हुए सबसे पहले वह कार्य किए जाएंगे और सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा अगर बात करें साक्षी भारद्वाज की तो उनके भाई ग्राम मुण्डयकी के प्रधान है और साक्षी भारद्वाज भी समाज सेवा में सक्रिय हैं उन्होंने जरूरतमंदों को गर्म कपड़े आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड इत्यादि बनवाने में मदद की है जरूरतमंदों की सहायता की है और वह कोरोना कल में भी कार्य करती रही है।
इस मौके पर साक्षी भारद्वाज ,सुभाष चौधरी, संतोष शर्मा, रूबी शर्मा, स्वाति शर्मा, सीमा शर्मा, वर्षा शर्मा, सिमरन शर्मा, छोटी देवी, माही चौधरी, राजेश शर्मा ,विकास कौशिक, मनोज शर्मा ,आलोक शर्मा, नवीन कुमार, अरुण कुमार, अशोक चौधरी, विशाल कौशिक, रोहित चौधरी, अविरल शर्मा