रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।समर्पण जन कल्याण संगठन रुड़की द्वारा जनहित से जुड़े कार्य लगातर किए जा रहे है। आज भी समर्पण द्वारा रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन के0 एल0 पॉलिटेक्निक कॉलेज रुड़की में किया गया ! कॉलेज में शिविर लगाने का एक ही मकसद रहा है की संस्था का युवा बच्चों को रक्तदान करने की प्रेरणा देना और रक्तदान करने से होने वाले फायदे और एक रक्त
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
की यूनिट से कितने लोगों की प्राण बचाए जाते हैं इस सब विषय पर कॉलेज प्रांगण में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई, और साथ ही संस्था द्वारा आज बच्चों का ब्लड ग्रुप हीमोग्लोबिन और भी अनेक प्रकार की जांच की गई । शिविर में डा0 महेंद्र कुमार सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट की टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप हुआ साथ में डॉ0 उमेश कुमार फिजिशियन भी रहे।उन्होंने जिस तरह से शहर व देहात में डेंगू और बुखार फैल रहा है,उसके विषय में जानकारी दी और बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप किया शिवर मे मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा रहे। जिन्होंने शिविर में पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और स्मृति चिन्ह देकर बच्चों को सम्मानित किया।साथ ही उन्होंने कहा समर्पण के जो कार्य शैली है वह बिल्कुल ही अलग है,ये संस्था निस्वार्थ सेवा भाव से सेवा कर
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”raksha-bandhan” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रही हैं। जैसे ही उनको यह लगा कि शहर के अंदर रक्त की कमी हो रही है तो उनके द्वारा एक कॉलेज को चुनकर युवा साथियों को प्रेरणा देने के साथ साथ रक्त दान भी कराया। समर्पण संस्था पिछले 20 दिन से लगातार शहर में ब्लड डोनेट कर रही है। डेंगू होने के कारण बहुत ज्यादा इस समय प्लेटलेट्स एस0डी0पी0 की डिमांड है। जिसमें संस्था के कार्यकर्ता द्वारा जरूरतमंद लोगों की हर समय मदद की जा रही है। यह सेवा भाव ही समर्पण की सच्ची भावना है।समर्पण के कार्यकर्ता को तो यह भी नहीं पता होता उनके द्वारा दिया जा रहा रक्त या एस0डी0पी0 किसको दी जा रही है। मेरी संज्ञान में यह भी आया है और मैंने देखा कि देर रात्री को भी समर्पण के कार्यकर्ता रक्तदान करने जा रहे हैं ।इससे ज्यादा और सेवा क्या हो सकती है, जो अपने काम और घर परिवार को छोड़कर आधी रात को
रक्त दान कर रही है यह बहुत बड़ी बात है। मैं संस्था के संरक्षक होने का बहुत गर्व महसूस करता हूं इस टीम में ऐसे ऐसे लोग हैं जो कभी थकते नहीं संस्था के मुख्य संरक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कौशिक द्वारा बताया गया संस्था 1998 से लगातार शहर में कार्य कर रही है जब रुड़की में ब्लड बैंक भी नहीं होते थे तब भी संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्त दान किया जाता था । दूसरे शहरों में जाकर रक्त दान करना और संस्था इतने साल से लगातार अपने कार्य को सुचारु रखा है ,यह संस्था की बहुत बड़ी उपलब्धि है रक्तदान ही नहीं शहर से जुड़े हुए जितने जनहित कार्य होते हैं,उसमे संस्था बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। मुझे भी संस्था का संरक्षक होने पर गर्व महसूस होता है ! के0 एल0 पॉलिटेक्निक के चेयरमैन द्वारा बताया गया संस्था पहले भी हमारे कॉलेज प्रांगण में रक्तदान शिविर लगा चुकी है। आज फिर एक बार दोबारा उन्होंने हमारे कॉलेज प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया ,एवम बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया मैं समर्पण संस्था का आभारी हूं और संस्था को आगे भी हमारे द्वारा इसी तरह का सहयोग किया जाता रहेगा क्योंकि समर्पण संस्था ने नेक नियत से कार्य कर रही है,
और वह शहर में दिखता भी है ! शिविर का संचालन स्वास्थ्य प्रभारी संदीप गोयल जी के नेतृत्व में हुआ सारी व्यवस्थाएं उनके द्वारा की गई जिसमें संस्था का सहयोग डॉक्टर अमित पाटिल द्वारा किया गया कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत महामंत्री प्रदीप गोयल जी वह अन्य पदाधिकारी द्वारा किया गया।समर्पण अध्यक्ष नरेश यादव द्वारा सभी सहयोगियों एवं रक्तदान करने वाले बच्चों एवम डॉक्टर की टीम एवं मदर टेरेसा ब्लड बैंक की प्रभारी नीलिमा सैनी जी को सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया,और बोला कि आगे भी ऐसे ही शिविरों का आयोजन लगातार समर्पण संगठन करता रहेगा,यह वादा किया। शिवर मे 80 यूनिट रक्तदान हुआ शिविर के सफल आयोजन में समर्पण टीम के साथ ही चेयरमैन मोहती गर्ग, के0 एल0 पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य वाई के गोयल, सुशील कुमार व सभी स्टॉफ का सहयोग रहा। अल्ट्राटेक ग्रुप व अडानी ग्रुप से श्री एस0पी0 सिंह जी का सहयोग भी इस शिविर में रहा । समर्पण संरक्षक डा संजीव अग्रवाल, संजीव सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरुण कोहली डा0 अमित पाटिल,गौरव कुमार,शशिकांत अग्रवाल, अनूप बंसल,अरुण कोहली धीरज अग्रवाल,हर्षित गोयल ललित यादव,अर्णव शर्मा आदि सदस्य ने सहयोग किया। आज इनके द्वारा रक्तदान किया गया जिसमे रक्तदाता कविश मित्तल,पवन देवी,ताराराम जी, हरीराम जी,बी0 के0 गुप्ता, ढुंगाराम, कवीश मित्तल,रितिका गुप्ता, कुणाल ,अमन शर्मा, दीपक, प्रदीप त्यागी, सचिन पाल, अर्णव वर्मा, संदीप रावत , अक्षय कुमार, निखिल गोतम, सागर रायल, उदित, अरुण सैनी,अमित कुमार, जितेंद्र सिंह,अरुण कुमार,सुमित अग्रवाल,हिमांशु सैनी,अमित,शुभम,ऋषभ,विभोर,अमित कुमार ,निखिल आदि।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”raksha-bandhan” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]