हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबाद ग्रामीण क्षेत्र वासी परेशान होकर विद्युत कटौती से पहुंचे विद्युत उपखंड बहादराबाद,
क्षेत्र में बिजली की समस्याओ को लेकर ग्रामीण उप खण्ड कार्यालय बहादराबाद पहुंचकर उप खण्ड अधिकारी अनुज जुडियाल को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र में आये दिन हो रही बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है। बिजली सप्लाई बाधित होने से ग्रामीणों को रोजमर्रा कार्यो के लिये परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के चलते बिजली न होने से लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है। जगह जगह बिजली के पोल भी निचे से गल गये है। कभी भी ग्रसित खम्बे गिरने से दुर्घटना हो सकती है। विभाग को कई बार इस सम्बन्ध में सूचना दी गई। लेकिन कोई सुनने वाला नही है। साथ ही पुराने मीटरो को बदलने की लिखित रूप में सूचना दी गई लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि बिजली जैसी समस्या का समाधान नही हुआ तो क्षेत्र के ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालो में अमित कुमार सिंघानिया, राव जुबेर अली, राव हसीन, मोनू देव, नईम मलिक, राव आमिर, फुरकान, जावेद, इदरीश आदि शामिल रहे।