हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबाद थाना बहादराबाद के पथरी रोह पुल से एक़ महिला ने गंग नहर में कूद कर जान देने का प्रयास किया, लेकिन उसके देवर और आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया मांगीलाल ने आत्म हत्या करने का प्रयास क्यों किया इसकी जानकारी जुटाई जा रही हैं
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निशा पत्नि जगदीश निवासी सिडकुल ने गंग नहर में कूद कर जान देने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही महिला ने नहर में छलांग लगाई उसके पीछे ही महिला के देवर ने भी उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगादी थी लेकिन तेज बहाव के कारण दोनों काफ़ी दूर तक बह गई थे बहादराबाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें बहता देख नहर में कूद कर दोनों क़ो सुरक्षित बाहर निकाल लिया ,, थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि महिला के पति क़ो खबर देदी गई है अभी महिला और देवर कि हालत बयान देने लायक नहीं है
हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबाद मानसिक रूप से आशक्त महिला कूदी नहर में। बहादराबाद पुलिस और क्षेत्रीय लोगो द्वारा सुरक्षित बचाया गया ।
