हरिद्वार सनत शर्मा :- पथरी। खनन माफियाओं की मौज ही मौज, क्षेत्र से लेकर भोगपुर तक बाणगंगा में खनन माफियाओं द्वारा अनगिनत जेसीबी उतार कर कर रहे हैं अवैध खनन, लेकिन क्या इस काम से अनजान है शासन प्रशासन या फिर इन खनन माफियाओं के ऊपर किसी बड़े नेता या अधिकारी का हाथ है जिसके चलते खनन माफिया बेखोप होकर कर रहे है।
खनन अधिकारी मोन हुए बैठे हैं अब तक सरकार ने खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई हुई थी लेकिन अचानक से ऐसी क्या बाढ़ आई कि खनन माफिया इतने सक्रिय हो गए हैं कि दिन में ही अनगिनत जेसीबी लगाकर अवैध खनन कर चांदी काट रहे हैं शासन प्रशासन का कोई डर नहीं है खुलेआम बाणगंगा में किसानों के खेतों से अवैध खनन किया जा रहा है अब देखने वाली बात होगी कि आखिर इन अवैध खनन माफियाओं पर कब तक रोक लग पाएगी।