हरिद्वार सनत शर्मा :- पुलिस चौकी खड़खड़ी द्वारा तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार,
हरिद्वार। पुलिस चौकी खड़खड़ी, द्वारा विभिन्न मामलों में वांछित फरार चल रहे निम्न वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जानकारी दी कि राहुल कक्कड़ पुत्र प्रदीप कक्कड़ निवासी दुर्गा घाट शमशान घाट रोड, खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार,योगेंद्र उर्फ बंटी पुत्र राजेंद्र जयसवाल निवासी इंदिरा बस्ती सूखी नदी कोतवाली नगर हरिद्वार,रामपाल पुत्र धनीराम निवासी बालमिकी बस्ती भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यालय के समक्ष पेश किया।