सनत शर्मा, 14 मई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान में आज थाना पत्री अध्यक्ष अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में पथरी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली पुलिस ने दीनार पुर क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण तथा 6000 लीटर लाहन नष्ट किया पुलिस को काफ़ी समय से दिनारपुर के जंगल में अवैध कच्ची शराब बनाए जाने कि सूचना मिल रही थी इस पर पुलिस ने अपना खुपिया तंत्र तेज़ किया और सटीक सूचना पर जंगल में छापेमारी कर वहाँ मिले बड़ी मात्रा में लाहान को नष्ट किया पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद, सुखविंदर, दीपक शामिल रहे थानाध्यक्ष अमर चंद शर्मा का कहना है.
सनत शर्मा, थाना अध्यक्ष अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में कच्ची शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही
