सनत शर्मा , बहादराबाद एबीवीपी कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ता तथा समस्त सामाजिक संगठन ने दी चारों युवाओ को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

बहादराबाद एबीवीपी कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ता तथा समस्त सामाजिक संगठन ने दी चारों युवाओ को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली हमेशा हमारे बीच रहेंगे हमारे चारों युवा भाई समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है।उन सबका हमारे बीच से जाना।।


7 जनवरी की शाम को सीतापुर स्थित रेलवे फाटक पर अपने घर की ओर आ रहे चारों युवकों की ट्रेन से कटकर मौत गयी।जिससे पूरे क्षेत्र में मातम सा छा गया। बहादराबाद स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान तिराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में चारों युवाओं के लिए श्रद्धांजलि सभा की गई। जिसमें समाज के सभी प्रतिष्ठित लोगों ने एवं सभी युवाओं ने चारों युवकों को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि सभा में क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।और दयानंद जी ने चारों युवकों के चले जाने को समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया और यह भी आश्वासन दिया कि पूरा क्षत्रिय समाज दुख की इस घड़ी में चारों युवकों के परिवार के साथ पूरी ताकत से खड़ा है।अकस्मात चारों परिवारों से इस प्रकार युवकों का चले जाना बड़ा ही दुख दायक है। और हम सभी ईश्वर से चारों युवकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।एवं ईश्वर परिवार को इस असहनीय कष्ट को सहने की शक्ति दे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री राहुल सारस्वत ने कहा चारों युवक विद्यार्थी परिषद के भी सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं।और विद्यार्थी परिषद चारों युवकों को अपनी तरफ से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है।उन्होंने कहा इस घटना से सिर्फ सीतापुर ही नहीं बल्कि पूरा हरिद्वार स्तब्ध है दयानंद चौहान जी,सुशील चौहान जी,राजेन्द्र मास्टर जी,मोहित चौहान,अखिल चौहान,सचिन चौहान, विभांशु चौहान, निशांत चौहान, मोहित चौहान(प्रदेश सह मंत्री),भानु प्रताप(छात्रसंघ अध्यक्ष),अतुल चौहान(पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष) विवेक,ज्ञानेन्द्र,अखिल,लक्मन,पीयूष,अक्षय,दीपक,मुकुल,ललित,ईशु,मोनू चौहान,विकास,हिमांशु एवं समस्त सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता एवं समस्त छेत्रवासियो ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *