हरिद्वार सनत शर्मा:- बहादराबाद क्षेत्र में आवारा पशुओं को नहीं मिल रहा कोई संरक्षण जिसकी वजह से हाइवे पर घूमते हुए कोई भी वाहन उनसे टकरा जाता हैं जिसकी वजह से लगभग पिछले कुछ समय में कई बेजुबान जानवरों की अकस्मात मृत्यु हो चुकी हैं जिनकी कोई देखभाल करने वाला नहीं है जिनका कोई चारा भी करने वाला आश्रय नहीं है कोई भी क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था नहीं है या फिर कोई शासन-प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा हैं आवारा घूमते पशुओं के लिए सरकार की और से कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही हैं जबकि सरकार द्वारा कही भी ऐसे विभाग सक्रिय नहीं दिखाई दे रहे हैं जो इन पशुओं की देखभाल करें आवारा पशुओं को मेडिकल सुविधा चारा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराएं लेकिन फिर भी कुछ अधिकारियों की कमी के कारण इन पशुओं की मृत्यु निरंतर हो रही हैं दुघर्टना के दौरान एक बार फिर आवारा पशु की बहादराबाद गणपति फार्म हाउस के सामने किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के कारण मृत्यु हो गई। पहले भी कई पशु दुर्घटनाओं में मृत्यु हो चुकी हैं जिस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा हैं समाज सेवी कृष्ण कुमार जाटव, सत्यम चौहान, अभिमन्यु चौहान एवं कुछ उनके अन्य साथियों के द्वारा इस मृतक पशु को जहां रास्ता पर जाम लगा हुआ था सड़क से एक साइड कराया गया एवं उसको वहां से यथा स्थान भिजवाने की व्यवस्था पूरी की गई।