हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबाद ग्राम रोहालकी किशनपुर की निवासी डी पी एस रानीपुर की छात्रा वैष्णवी चौहान पुत्री अजय चौहान मैं सीबीएसई मे दसवीं की परीक्षा में 96% अंक लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है क्षेत्र के लोग प्रतिभावान छात्रा को बधाई देने के लिए उनके घर पर आ रहे हैं ज्ञात हो किसी भी छात्रा के इ तने अंक आज तक ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं आए हैं वही अजय चौहान की पुत्री ने इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में 96% अंक लेकर ग्राम ही नहीं क्षेत्र का नाम रोशन किया है जयंत चौहान, अनुज चौहान, विकास चौहान आदि बुद्धिजीवी वर्ग में उनकी सफलता पर खुशी का इजहार किया है तथा छात्रा के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है
हरिद्वार सनत शर्मा :- रोहालकी किशनपुर निवासी अजय नम्बरदार की बेटी वैष्णवी चौहान ने रोहालकी के साथ किया पूरे क्षेत्र का नाम रोशन
