हरिद्वार सनत शर्मा :-
। रोशनाबाद ट्रेजरी कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिसकर्मी की मौत
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 8 बजे कोषागार रोशनाबाद के डबल लॉक की सुरक्षा गार्ड ने की खुदकुशी सुनील यादव उम्र 46 निवासी नगला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश ने मानसिक तनाव के चलते खुद को गोलीमारकर आत्महत्या कर ली सूत्रों के अनुसार मिली खबर के अनुसार सिपाही पिछले कुछ दिनों से तनाव यानि डिप्रेशन में रहने के चलते अधिक दवाइयों का सेवन करने लगा था जो आर आई विभाग डियूटी करता था जिसकी ड्यूटी आज सुबह 6 बजे से थी लेकिन किसको खबर थी कि आज सुनील डियूटी नही जा पायेगा म्रतक को कलेक्ट्रेट के ट्रेजरी कोसागर के डबल लॉक कमरे में आवास मिला था जिसमे म्रतक के साथ तीन अन्य साथी भी रहते थे जिसकी आज सुबह पुलिस को खबर मिली कि सुनील ने अपने कमरे में रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली जांच में जुटी पुलिस मौत का स्पष्ठ कारण पता नही चल सका।