हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबाद क्षेत्र के गांव मरगूबपुर मे मुखबिर की सूचना पर गौवंश पुलिस टीम एवं थाना बहादराबाद की शांतरशाह चोकी की टीम द्वारा छापामारी की गई छापामारी के दौरान लगभग डेढ़ कुन्तल गौ मांस जब्त किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मरगूबपुर गांव में काफी समय से गोकशी की सूचना मिल रही थी की गांव में गोकशी का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है जिसके चलते बीते मंगलवार को गोवंश टीम व पुलिस टीम ने खास मुखबिर की सूचना पर मरगूबपुर में छापेमारी की छापेमारी के दौरान लगभग डेढ़ कुन्तल गौ मांस, एक कुल्हाड़ी, लकड़ी के गुटके, छुरी, तराजू, बाट आदि उपकरण मौके से बरामद किए और गोकशी करने वाले अभियुक्त नफीस पुत्र नसीम एवं दो अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध संबंधित गोवंश धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी अभियुक्तों मौके से फरार हो गए
गोवंश टीम मैं उप निरीक्षक शरद कुमार, कांस्टेबल योगेश, कॉन्स्टेबल वर्षा, प्रवीण खत्री, शांतरशाह चौकी इन्चार्ज संदीप चौहान, उप निरीक्षक लक्ष्मण दत्त जोशी, कांस्टेबल दिनेश चौहान ,कॉन्स्टेबल हरजिंदर सिंह आदि का सहयोग रहा।