हरिद्वार सनत शर्मा :- पथरी। मंगलवार की बीती रात को शेरपुर गांव में देर रात को अज्ञात चोरों द्वारा एक परिवार को बंधक बनाकर कई हजारों के सामान पर हाथ साफ कर हुवे फरार।
आपको बताते चले कि मंगलवार की बीती रात को शेरपुर गांव में अज्ञात चोरों द्वारा एक मकान के परिवार जनों को बंधक बनाकर कई हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया जिसमे रविकुमार पुत्र सुखपाल,निवासी शेरपुर ने बताया कि मेरे घर मे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई है जिसमे एक मंगलसूत्र,पाजेब,आदि 4250, रुपये,नगद चोरी किये अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
वही थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया है कि रविकुमार पुत्र सुखपाल निवासी शेरपुर ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी।